CG News : शहीद STF जवान को माना में दी गई श्रद्धांजलि, सीएम साय, विजय शर्मा ने दिया शहीद को कंधा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। नारायणपुर में शहीद STF जवान को माना में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय चौथी बटालियन माना पहुंचकर शहीद जवान नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों से मुठभेड़ के दौरान जवान नितेश एक्का शहीद हुए थे ।

सीएम ने कहा, जशपुर की माटी के लाल की शहादत अपने कर्तव्यों को निभाते हुए हुई है। शहीद जवान नितेश एक्का को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Share This Article