BREAKING NEWS : पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, 8 जून को दोबारा लेंगे शपथ

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। अपनी जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिला है। हालांकि, बीजेपी गठबंधन यानि एनडीए ने बहुमत हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली। लेकिन इंडिया गठबंधन को भी 234 के करीब सीट हासिल कर कांटे की टक्कर बीजेपी को दे दी है। ऐसे में बीजेपी बिना समय गंवाए एक बार फिर सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है।

इसी कड़ी में PM मोदी ने राष्ट्रपति भवन में महामहिम द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है । कैबिनेट की बैठक के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक PM मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। NDA के सभी सांसदों से एकजुटता के लिए साइन करवा लिया गया है। जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि 7 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में NDA के सभी सांसदों की बैठक होगी।

आज शाम 4 बजे NDA के घटक दलों की बैठक भी होगी। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू मौजूद रहेंगे। PM मोदी ने दोनों को कल फोन कर बैठक में शामिल होने को कहा था।

Share This Article