भारत पहुंचते ही अरेस्ट हुआ प्रज्वल रेवन्ना, एयरपोर्ट पर एसआईटी ने किया गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नई दिल्ली। कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार (31 मई) तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जर्मनी के म्यूनिख से बंगलूरू हवाई अड्डे पर पहुंचते ही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।

आज उन्हें जज के सामने पेश किये जाने की संभावना है। प्रज्वल पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है। हासन में हुए लोकसभा चुनाव से पहले रेवन्ना की वीडियो वायरल हो गई थी, जिसके बाद वह पुलिस की पकड़ से बचकर जर्मनी भाग गया था।

जानकारी के मुताबिक, एक महीने बाद 31 मई को प्रज्ज्वल के बेंगलुरु लौटने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने बाद में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे एसआईटी को सौंप दिया। अब उससे वायरल वीडियो के संबंध में पूछताछ की जाएगी। कुछ दिन पहले प्रज्वल रेवन्ना ने एक वीडियो जारी कर अपने भारत लौटने की जानकारी भी दी थी।

Share This Article