भीषण गर्मी के बीच मजदूरों के लिए अच्छी खबर, अब दोपहर 12 से 3 बजे तक काम से मिलेगी छुट्टी, आदेश जारी…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नई दिल्ली। देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इसी बीच कड़ी दोपहर में मजदूरों के लिए एक राहत बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है। LG ने आदेश दिया है कि इस भयंकर गर्मी में मजदूरों को 12 बजे से 3 बजे तक काम से छुट्टी मिलेगी।

इस दौरान उनकी सैलरी में किसी तरह की कोई कटौती नहीं होगी। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट्स पर श्रमिकों के लिए नारियल पानी और बस स्टैंड्स पर पानी का पानी रखना होगा। इतनी भीषण गर्मी में ‘समर हीट ऐक्शन प्लान’ के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा अभी तक कोई कदम न उठाए जाने के लिए एलजी ने उनकी आलोचना भी की है।

मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मिलेगी काम से छुट्टी

#Delhi: LG वीके सक्सेना ने गर्मी को देखते हुए श्रमिकों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक सवेतन छुट्टी रखने के आदेश दिए। कंस्ट्रक्शन साइट्स पर श्रमिकों के लिए पानी, नारियल पानी उपलब्ध कराने और बस स्टैंड्स पर घड़ों में पानी रखने का निर्देश।

Share This Article