कोरबा -पिकनिक मनाने के दौरान बरती जाने वाली असावधानी जीवन पर भारी पड़ गयी। शुक्रवार को दो युवकों की जलप्रपात में डूबने की घटना से मौत हो गई।
लेमरू थाना क्षेत्रांतर्गत पिकनिक स्थल देवपहरी में पिकनिक मनाने के लिए बिलासपुर जिले के तारबहार थाना अंतर्गत बंगला यार्ड कालोनी क्रमांक 170/4 का निवासी कल्याण हलदार पिता पी हलदार 25 वर्ष अपने परिजनों के साथ पहुंचा था। देवपहरी के जलप्रपात में उतरकर नहाने के दौरान कल्याण डूब गया। दोपहर करीब 12.30 बजे यह घटना हुई। दूसरी तरफ दोपहर करीब 3 बजे लेमरू थाना क्षेत्र के ही पिकनिक स्थल ग्राम नकिया के जलप्रपात में कोतवाली थाना अंतर्गत डिंगापुर निवासी गौतम कुमार सिंह पिता सुखदेव सिंह रौतिया 32 वर्ष जलप्रपात में नहाते समय डूबने से मौत हो गई .