अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता को क्यों नहीं मिली तिहाड़ में मुलाकात की इजाजत? AAP ने लगाया बड़ा आरोप…!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं और अब आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उनकी पत्नी सुनीता को जेल में केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं मिली है। AAP का दावा है कि सुनीता केजरीवाल दिल्ली के सीएम से 29 अप्रैल को मिलने जाना चाहती थीं लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से इजाजत ही नहीं मिली थी। वहीं आज दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी उनसे मिलने तिहाड़ जाने वाली हैं।
एक तरफ आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सुनीता केजरीवाल को उनसे मिलने की इजाजत नहीं मिली है, तो दूसरी ओर तिहाड़ जेल के सूत्रों का कहना है कि सुनीता, अरविंद केजरीवाल से आए दिन मिली रहती है। उन्हें अनुमति देने से इनकार करने का तो कोई सवाल ही नहीं है।
बता दें कि आज मंत्री आतिशी केजरीवाल से मिलने वाली हैं। इसको लेकर तिहाड़ जेल के सूत्रों की तरफ से कहा गया है कि हमें जेल से जुड़े नियमों का पालन करकना ही होगा और अरविंद केजरीवाल से दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी की मुलाकात की तैयारियां काफी पहले ही अच्छे से कर ली गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे अतिशी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए तिहाड़ जाएंगी। इसके बाद 30 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल से मुलाकात के लिए तिहाड जाने वाले हैं। केजरीवाल की दो मीटिंग पहले से ही फिक्स हैं और सुनीता केजरीवाल की एप्लिकेशन 28 अप्रैल को ही मिली थी। ऐसे में इन दो मीटिंग्स के बाद सुनीता केजरीवाल दिल्ली के सीएम से मुलाकात कर सकेंगी।
तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि दो फिक्स मीटिंग्स के बाद सुनीता केजरीवाल दिल्ली के सीएम से जेल में मिल सकती हैं। वहीं आम आदमी पार्टी जेल प्रशासन के दावे को खारिज करते हुए यह आरोप लगा रही है कि सुनीता केजरीवाल की एप्लिकेशन ही जेल प्रशासन द्वारा खारिज कर दी गई है।
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तिहाड़ प्रशासन को निशाने पर लिया और कहा, “मोदी सरकार के इशारे पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल की उनके पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात रद्द कर दी। मोदी सरकार अमानवीयता की सारी हदें पार कर रही है।”
आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी का कहना है आतिशी और सुनीता केजरीवाल दोनों के ही नाम सोमवार को मुख्यमंत्री से जेल में मुलाकात के लिए भेजे गए थे लेकिन जेल प्रशासन ने जानकारी दी कि सुनीता को मिलने की इजाजत नहीं है।
https://twitter.com/i/broadcasts/1eaKbgOeagYGX