Aaj Ka Panchang : 28 अप्रैल 2024 का पंचांग, आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, जानें

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

Today Panchang, : पंचांग के अनुसार 28 अप्रैल 2024 आज रविवार को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी और पंचमी तिथि है. पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता है. नाग देवता की पूजा से परिवार पर सर्प दंश का भय नहीं रहता. नाग देव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए. मान्यता है इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

आज रविवार के दिन घर के बाहरी दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घी का दीपक जलाने से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (28 april Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

28 अप्रैल 2024 का पंचांग (28 April 2024 Panchang)

तिथि चतुर्थी (27 अप्रैल 2024, सुबह 08.17 – 28 अप्रैल 2024, सुबह 08.21)
पक्ष कृष्ण
वार रविवार
नक्षत्र मूल
योग शिव
राहुकाल शाम 05.16 – शाम 06.55
सूर्योदय सुबह 05.43 – शाम 06.55
चंद्रोदय रात 11.22 – सुबह 08.30, 29 अप्रैल 2024
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
धनु
सूर्य राशि मेष

28 अप्रैल 2024 शुभ मुहूर्त (28 april Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.16 – सुबह 05.00
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.52 – दोपहर 12.45
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.52 – शाम 07.13
अमृत काल मुहूर्त
रात 10.19 – रात 11.57
विजय मुहूर्त दोपहर 02.30 – दोपहर 03.22
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.40, 29 अप्रैल

28 अप्रैल 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 12.19 – दोपहर 01.58
  • गुलिक काल – दोपहर 03.27 – शाम 05.16

आज का उपाय

रविवार के दिन चंदन का तिलक घर से बाहर निकलना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से आप जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं वो जरूर पूरा होता है. इसके साथ ही रविवार के दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना भी बहुत शुभ माना जाता है.

Share this Article

You cannot copy content of this page