दीपक पूनिया, सुजीत कलकल को ओलंपिक क्वालिफायर खेलने की नहीं मिली मंजूरी, दुबई में भारी बारिश ने कठिन की पेरिस ओलंपिक की राह..!
नई दिल्ली:-टोक्यो ओलंपिक में मामूली अंतर से पदक से चूक जाने वाले दीपक पूनिया की पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने की महत्वाकांक्षाओं को बड़ा झटका लगा है। दीपक पूनिया और उनके साथी सुजीत कलकल को शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी गई।
इंडिनय एक्सप्रेस के मुताबिक, दोनों शुक्रवार सुबह 8 बजे के बाद मेजबान शहर बिश्केक पहुंचे। हालांकि, इससे पहले ही वेट-इन (पहलवानों को अपने शरीर के वजन को रिकॉर्ड करना होता है और दिखाना होता है कि वे मानदंडों को पूरा करते हैं) पहले ही शुरू हो चुका था। इस कारण आयोजकों ने दोनों को प्रतियोगिता में अनुमति देने से इनकार कर दिया।
भारत का क्वालिफिकेशन अभियान शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जिसमें 19 अप्रैल 2024 को पुरुषों की फ्रीस्टाइल बाउटें होनी हैं। दीपक पूनिया की गैरमौजूदगी में युवा 57 किग्रा वर्ग के स्टार अमन सहरावत पुरुष टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि दीपक पूनिया और सुजीत कलकल अपने कोच कमल मलिकोव और फिजियो शुभम गुप्ता के साथ मंगलवार 16 अप्रैल से दुबई हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे।
मजबूरी बताने के बावजूद नहीं पसीजे आयोजक
दीपक पूनिया और सुजीत कलकल ने अपना पक्ष रखा, लेकिन आयोजकों ने कोई छूट नहीं दी। दीपक पूनिया और सुजीत कलकल के पास अब पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का सिर्फ एक (अगले महीने होने वाला विश्व क्वालिफायर) और मौका है।
दुबई में 75 साल में सबसे अधिक बारिश
दुबई में अब तक की हुई रिकॉर्ड बारिश के कारण हवाई अड्डे पर परिचालन गंभीर रूप से बाधित हुआ। इसी के चलते भारतीय पहलवान भी दुबई हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे। यूएई सरकार के अनुसार, देश में 75 वर्षों में सबसे अधिक बारिश हुई।
सुजीत कलकल के पिता दयानंद ने गुरुवार 18 अप्रैल को इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि वह दोनों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि वे हवाई अड्डे के फर्श पर सो रहे थे और उन्हें उचित भोजन नहीं मिला। पूरी खबर इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं:- दुबई एयरपोर्ट के फर्श पर सो रहे, न खाने-पीने का इंतजाम, एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर खेलने जा रहे दीपक पूनिया और सुजीत कलकल का बुरा हाल
Editor In Chief