लखमा के गढ़ में महेश कश्यप की हुंकार- बोले -डरा धमकाकर वोट मांगने वाले भ्रष्टाचारी को सबक सिखाना जरूरी…!
सुकमा ।भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप बुधवार को सुकमा जिले के प्रवास पर तोंगपाल, लेदा, पुसपाल, नेतानार, तालनार, कोडरीपाल, कवासीरास, धोबनपाल, छिंदगढ़, सुकमा मण्डल के कई क्षेत्रों में पहुँचे। इस दौरान जगह जगह उनका भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा शानदार स्वागत किया गया।महेश कश्यप प्रवास के मद्देनजर ,भाजपा ने सभाओं का भी आयोजन किया था ।
ऐसी ही एक सभा को संबोधित करते हुए सोयम मुक्का ने कहा कि देश मे ब्रम्हा प्रदेश में विष्णु और बस्तर में महेश चाहिए। इसलिए भाजपा को बस्तर लोकसभा में जिताना आवश्यक है। देश को सुरक्षित हाथों में सौपने बस्तर के प्रत्याशी महेश कश्यप को वोट दे कर जिताना है। और केंद्र में नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि सुकमा जिले में लोगो को डरा धमका कर राज करने वाले व्यक्ति की तानाशाही बन्द करने का समय समीप आ चुका है। इस बार लोकतंत्र के त्यौहार में भाजपा को वोट दे कर भ्रष्टाचारी नेता व उनके पार्टी को उखाड़ फेंकना है। मोदी की गांरटी को गांरटी के साथ पूरा करने हेतु आप सभी मुझे बस्तर लोकसभा क्षेत्र से विजयी बनाकर लोकसभा भेजें यही मेरी आप सभी से विनती है।
इस दौरान पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप, सोयम मुका, अरुण सिंह भदौरिया, हूंगाराम मरकाम, नूपुर वैदिक, उपेन्द्र सिंह चौहान, मनोज ध्रुव, पी विजय, विवेक यदव, महेंद्र सिंह भदौरिया, संजय सोढ़ी, अमर पोयम, पार्वती प्रधानी,राजकुमार कश्यप, सुखदेव नाग, विकास भदौरिया,दीपिका शोरी, रमेश यादव, राजकुमार श्रीवाने, राजेंद्र कुलदीप सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता एवम ग्रामीण उपस्थित थे।
Editor In Chief