महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग तय, शिवसेना 21, कांग्रेस 17 और NCP 10 सीटों पर ठोकेंगे ताल…!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग तय, शिवसेना 21, कांग्रेस 17 और NCP 10 सीटों पर ठोकेंगे ताल…!
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के समझौते पर पहुंच गया है। राज्य में उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी और एनसीपी के शरद पवार गुट को 10 सीटें मिलेंगी।आज मुंबई के शिवालयम में महाविकास अघाड़ी की एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें एनसीपी एससीपी चीफ शरद पवार, उद्धव ठाकरे, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले, जयंत पाटिल, संजय राउत और महाविकास अघाड़ी के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे। इस मौके पर संजय राउत ने सीट शेयरिंग का फार्मला बताया। इसके मुताबिक, उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना सबसे ज्यादा 21, कांग्रेस 17 और एनसीपी शरद पवार ग्रुप 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
किस पार्टी के खाते में आई कौन सी सीट
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने यह भी जानकारी दी कि किस पार्टी के खाते में कौन सी सीट आई है। इसके मुताबिक कांग्रेस को नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई उत्तर-मध्य, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक और उत्तर मुंबई सीटें मिली हैं।
वहीं, अब दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के शिवसेना की जाए तो उन्हें जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, हातकणंगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल-वाशिम, मुंबई साउथ-सेंट्रल, मुंबई साउथ, मुंबई नॉर्थ ईस्ट की सीटें मिली हैं। शरद पवार ग्रुप को बीड, बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माधा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण सीट मिली है।
एमवीए के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होने के बाद शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद चंद्र पवार पार्टी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शरद पवार ने कहा कि चाहे वह सांगली हो या कोई अन्य जगह, हमने चर्चा की है और निर्णय लिया है। शरद पवार ने कहा कि वह दो दिन में उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हम तानाशाह के खिलाफ लड़ रहे हैं। सीट शेयरिंग पर बात बन गई है। महाविकास अघाड़ी के रूप में राज्य में महायुति को नष्ट करना है। नाना पटोले ने आगे कहा कि जनता ने चुनाव अपने हाथ में ले लिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page