“लूटपाट और आतंक के लिए खुली छूट चाहती है TMC” : NIA पर हुए हमले को लेकर PM मोदी ने ममता सरकार को घेरा..!
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी जनसभा में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा का खुला लाइसेंस चाहती है, इस कारण हिंसा और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में हमलों का सामना करना पड़ता है.
गौरतलब है कि बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में शनिवार को एनआईए टीम पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया, जब अधिकारियों की टीम 2022 के विस्फोट मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने पहुंची थी.
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तृणमूल सरकार बंगाल में लूटपाट और आतंक की खुली छूट चाहती है. जबरन वसूली करने वाले और भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए टीएमसी केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमले कराती है, जब वे यहां कार्रवाई करती हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी भारत के कानून और संविधान का अपमान कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी सरकार पर राज्य में गरीबों के लिए केंद्र की कल्याण योजनाओं को लागू करने में बाधा डालने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘टीएमसी का सिंडिकेट राज’ चल रहा है. राज्य में स्थिति ऐसी है कि कई मामलों में अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है.
अब पूरा जीवन जेल में बिताएंगे संदेशखाली के अपराधी…
संदेशखाली की घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि संदेशखाली के अपराधी अब पूरा जीवन जेल में बिताएंगे. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा. यहां हर मामले में कोर्ट को ही दखल देना पड़ता है. बता दें, संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.
#WATCH | Jalpaiguri, West Bengal: PM Modi says, "The country knows about the atrocities inflicted on mothers and sisters (in Sandeshkhali). The country saw it. The court itself has to intervene in everything here. The TMC syndicate rules here…" pic.twitter.com/pPMuXgw8yk
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Editor In Chief