मतदाता जागरूकता अभियान
एनएसएस के छात्रों ने मतदान करने और कराने का लिया संकल्प
बिलासपुर, 7 अप्रैल 2024/लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में युवा बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने मतदान करने और कराने का संकल्प लिया है। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा कोनी में बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कोनी में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों द्वारा शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान नारे से समूचा बिलासपुर गूंज उठा। छात्रों ने स्वीप कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इन युवाओं द्वारा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने मुहिम चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी निभाए। साथ ही बिल्हा ब्लॉक के बरतोरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आकर्षक रंगोली बनाया गया और घर घर जाकर लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
Editor In Chief