Chhattisgarh Coal Scam: EOW-ACB की टीम रानू और सौम्या से जेल में करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दिया तीन दिन का समय…
कोल घोटाले में जेल में बंद निलंबित आइएएस रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया से आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम चार, पांच और सात अप्रैल को पूछताछ करेगी।
दोनों से जेल में पूछताछ करने के लिए ईओडब्ल्यू की ओर से कोर्ट में आवेदन पेश किया था। इस पर कोर्ट ने दोनों से पूछताछ करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इससे पहले शराब, कोयला घोटाले के साथ महादेव सट्टा एप मामले में शामिल सात आरोपितों से 29 मार्च से एक अप्रैल तक जेल में पूछताछ की गई है। उसी आधार पर रानू साहू और सौम्या चौरसिया से पूछताछ करेगी।
गौरतलब है शराब, कोयला और महादेव सट्टा एप की जांच का प्रतिवेदन ईडी ने ईओडब्ल्यू और एसीबी को सौंपा है। आरोप है कि पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया गया है। पूर्व में चल रही जांच को जांच टीम ने आगे बढ़ाया और जेल में बंद आरोपितों के बयान दर्ज किए गए।
Editor In Chief