महंगाई से जनता को मिली बड़ी राहत, 32 रुपये कम हुए LPG सिलेंडर के दाम; जानिए क्या है नया प्राइस..!
नई दिल्ली देश में आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दामों में 32 रुपये तक की कटौती हुई है। देश के अलग-अलग इलाकों में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 30 से 32 रुपये तक की कटौती हुई है।
समाचार एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के अलावा 5 किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतें भी कम की हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम की गई है। सूत्रों ने बताया कि 1 अप्रैल से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 हो गई है। जबकि कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,879 रुपये में मिलेंगे। वहीं मुंबई में अब 1,717.50 रुपये जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,930 रुपये होंगी।
तीन महीने से बढ़ रहे थे दाम
बता दें कि पिछले तीन महीने से लगातार कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे, जिससे लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा था। लेकिन अब चुनावी महीने में तेल कंपनियों ने आम जनता को दाम कम करके बड़ा तोहफा दिया है।
इससे पहले मोदी सरकार ने आम जनता को महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर को बड़ी राहत दी थी। इसके बाद एलपीजी के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
महिला दिवस पर राहत देने से पहले केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी तोहफा दिया था। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मिल रहे सिलेंडर पर 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया था।
Editor In Chief