बिलासपुर में कांग्रेस ने भाजपा के तानाशाही रवैया के खिलाफ निकाली मशाल यात्रा..!
बिलासपुर में रविवार की शाम कांग्रेस पार्टी के द्वारा गांधी चौक से मशाल यात्रा निकाली गई कांग्रेस ने भाजपा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में लगातार कांग्रेस को कमजोर करने के लिए भाजपा ने अपनी आईटी सेल के जरिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाए हैं इसके बाद भी कांग्रेस केंद्र सरकार व भाजपा से डरी नहीं है उन्होंने लोगों का ध्यान को भटकाने के लिए नई-नई चाल चलते रही है जिससे जनता महंगाई ,बेरोजगारी, महिला सुरक्षा ,भ्रष्टाचार ,100 स्मार्ट सिटी, काला धन, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे से लोगों का मन भटकाया जा सके,
कांग्रेस के लोकसभा सांसद प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा जितने भी कांग्रेस को दबाने के लिए हथकंडे अपना ले लेकिन हम उनसे डरने वाली नहीं है जिस तरह से देश में ईडी सीबीआई का खेल रही है देश में तमाम विपक्षीय पार्टियों को दबाने की कोशिशें भाजपा कर रही है इससे लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी,
देखें पूरी विडियो
https://youtu.be/CP_g00qbsPw?si=EePu0O5jzU6c_Zbo
आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के द्वारा कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में गैस सब्सिडी में ₹500 की छूट देंगे लेकिन उनका यह वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जिससे खास तौर पर महिलाएं काफी नाराज है।