लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व गृह मंत्री की बहू ने थामा भाजपा का दामन..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व गृह मंत्री की बहू ने थामा भाजपा का दामन..!
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर ने शनिवार (30 मार्च) को बीजेपी का दामन थाम लिया है. मुंबई में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में अर्चना पाटिल चाकुरकर बीजेपी में शामिल हो गईं. इससे पहले शुक्रवार को अर्चना पाटिल चाकूरकर ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर के देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद से ही उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थी.
अर्चना पाटिल चाकुरकर बीजेपी में शामिल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर ने मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई और नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”आज बहुत ख़ुशी की बात है कि अर्चना पाटिल ने बीजेपी में प्रवेश किया. उनका 30 सालों का सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अनुभव है. लातूर ज़िले के लिए ही नहीं बल्कि मराठवाड़ा के लिए भी अच्छा नेतृत्व मिला है. हमने 2019 में प्रस्ताव भी दिया था कि आप चुनाव लड़िए.”

Share This Article