लोकसभा टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेसी नेता बैठे आमरण अनशन पर..!
छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीट के बंटवारे के बाद से ही कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है बिलासपुर समेत चार लोकसभा प्रत्याशी बीते दिन तय कर दिए गए बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन देवेंद्र यादव का नाम फाइनल होते ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं में जमकर रोज देखा जा रहा है बिल्हा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता जगदीश कौशिक ने आज विरोध के तौर पर कांग्रेस भवन के सामने मौन व्रत रखकर आमरण अनशन किया इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता उनकाे मनाते रहे लेकिन लंबे समय तक जगदीश कौशिक आमरण अनशन पर बैठे रहे वहीं उन्होंने अपनी बातें और शिकायत एक पर्ची पर लिखकर प्रदर्शित किया वहीं घंटों तक जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के मनाने के बाद भी जगदीश कौशिक मानने को तैयार नहीं है,
विधानसभा चुनाव की हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह बिखरी हुई नजर आ रही है वहीं मुखर होने वाले कई लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है अब देखने वाली बात होगी कि खुलकर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेता जगदीश कौशिक के खिलाफ पार्टी किस तरह से एक्शन लेती है या फिर उन्हें मनाकर लोकसभा चुनाव के लिए मैदान पर उतारती है यह देखने वाली बात होगी।
लोकसभा टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेसी नेता बैठे आमरण अनशन पर..!

Editor In Chief