बॉक्स ऑफिस पर ‘योद्धा’ ने पहले दिन कर डाली इतने करोड़ की कमाई, जानें अदा शर्मा की ‘बस्तर’ का कैसा रहा हाल..!
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ सिनेमाघरों में 15 मार्च को दस्तक दे चुकी है, जिसे ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन अवतार छा गया है. मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. वहीं, ‘योद्धा’ के साथ अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ भी रिलीज हुई है. जानिए दोनों फिल्मों ने ओपनिंड डे पर कितनी कमाई की है.
‘योद्धा’ देशभक्ति से लबरेज एक फुल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आर्मी अफसर अरुण कटयाल के रोल में दिखे हैं. फिल्म की कहानी में सस्पेंस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. अब इस मूवी के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ ने पहले दिन देशभर में 4.25 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा के आने के बाद आंकड़े में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
बस्तर द नक्सल स्टोरी ने ओपनिंग डे पर की सिर्फ इतनी कमाई
दूसरी तरफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की है. पहले दिन ये मूवी 1 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं कर पाई है. सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने शुक्रवार को देशभर में 50 लाख रुपये की कमाई की है.
ऑडियंस को पसंद आया सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन अवतार
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ को सागर अम्ब्रे ने लिखा है और उन्होंने ही पुष्कर ओझा के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा फुल एक्शन मोड में नजर आए हैं. इसकी कहानी भारत-पाकिस्तान बैकड्रॉप पर आधारित है, जिसमें आतंकवादियो द्वारा भारतीय प्लेन को हाइजैक करने की घटना को बयां किया गया है. ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में अदा शर्मा ने आईपीएस अफसर नीरजा माधवन का किरदार निभाया है, जो बस्तर में फैले नक्सलवाद को हर हाल में खत्म करने की जिम्मेदारी उठाती है.
अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं. इससे पहले तीनों साथ मिलकर ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म बना चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
Editor In Chief