कैप्टन अमरिंदर की पत्नी BJP में हुईं शामिल, इस सीट से मिल सकता है लोकसभा का टिकट..!
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं का पारा भी इस वक्त बड़ा हुआ है। नेता अपने लिए जगह तलाश रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस से निलंबित सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर आज दिल्ली में औपचारिक रूप से भाजपा में हो गईं।
30 साल में पहली बार होगा जब बीजेपी उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ेगा
परनीत कौर पंजाब की शाही सीट पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रही हैं।BJP परनीत कौर को पटियाला से चुनाव मैदान में उतार सकती है क्योंकि वो बीते 25 सालों से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसके साथ ही ये 30 सालों में पहला मौका होगा जब भाजपा का कोई उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ेगा।
कांग्रेस ने 3 फरवरी, 2023 को पार्टी से कर दिया था निलंबित
पंजाब के दो बार के मुख्यमंत्री व पूर्व कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने सांसद परनीत कौर को तीन फरवरी 2023 को पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके बाद भी परनीत पति कैप्टन अमरिंदर के कार्यक्रमों में शामिल होती रहीं और तब से ही यह तस्वीर स्पष्ट हो गई थी कि लोकसभा चुनाव के करीब आकर परनीत कौर भाजपा का दामन थाम लेंगी।
कैसे शुरू हुई परनीत कौर की सियासत? जानिए महारानी के लिए इस बार पटियाला की राह क्यों नहीं है आसान
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही यह कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में परनीत कौर ही पटियाला से उम्मीदवार हो सकती हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन हो जाने के बाद भी पटियाला सीट भाजपा के खाते में जाएगी।
79 साल की हैं परनीत कौर
परनीत कौर की उम्र 79 वर्ष है, लेकिन उनके लिए भाजपा 75 से अधिक उम्र के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतारने की अपनी नीति में भी ढील दे सकती है।
कांग्रेस छोड़ने के बाद अमरिंदर सिंह ने बनाई थी नई पार्टी
कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का गठन कर भाजपा के साथ गठबंधन किया था। 2022 के विधानसभा में इस सीट से पीएलसी के उम्मीदवार के तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पीएलसी का भाजपा में विलय कर दिया।
ऐसे में बीजेपी अगर परनीत कौर को टिकट देती है तो यह तय है कि पटियाला सीट पर पहली बार भगवा झंडा फहर सकता है। पहले गठबंधन के दौरान इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल ही चुनाव लड़ता था। परनीत कौर कांग्रेस से 1999, 2004 व 2009 का लोकसभा चुनाव लगातार जीती थीं। 2014 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर गांधी से वह चुनाव हार गईं, लेकिन 2019 में उन्होंने पुनः जीत हासिल की थी।
कैप्टन अमरिंदर की पत्नी BJP में हुईं शामिल, इस सीट से मिल सकता है लोकसभा का टिकट..!

Editor In Chief