छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव, देखें लिस्ट..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव, देखें लिस्ट..!
रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. कई आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे IAS अविनाश चंपावत को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इतना ही नहीं आईएएस चंपावत को पुनर्वास आयुक्त और भू अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

केंद्र में प्रतिनियुक्ति से लौटे मुकेश कुमार को सचिव वित्त पदस्थ किया गया है. मुकेश कुमार को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. IAS अंकित आनंद सचिव वित्त विभाग और योजना, आर्थिक विभाग से मुक्त किए गए है. अब अंकित आनंद सचिव वाणिज्य उद्योग बनाए गए है. इसी तरह IAS भुवनेश यादव सचिव मंत्रालय पदस्थ किए गए है. मोहम्मद कैसर अब्दुल हक सचिव PHE पदस्थ हुए है.

Share This Article