युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले जिंदगी भर जेल में सड़ेंगे’, माफियाओं को सीएम योगी ने चेतावनी..!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले जिंदगी भर जेल में सड़ेंगे’, माफियाओं को सीएम योगी ने चेतावनी..!
गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता. यदि किसी ने ऐसा किया तो वह जिंदगी भर के लिए जेल में सड़ेगा. यही नहीं, उसके बाप-दादा की प्रॉपर्टी भी सरकार जब्त कर लेगी. दरअसल सीएम योगी रविवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मैदान में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ा संदेश दिया है.
वहीं राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1500 विद्यार्थियों को टैबलेट और 3000 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए. मुख्यमंत्री ने 15 विद्यार्थियों को टैबलेट और 10 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन अपने हाथों से प्रदान किया. इस अवसर पर सीएम ने 26 माध्यमिक विद्यालयों में 17.35 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों तथा 141 माध्यमिक विद्यालयों में 7.58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 330 प्रीमियम स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्यास भी किया. चार इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को उन्होंने स्मार्ट क्लास का प्रमाण पत्र भी सौंपा. समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में सिर्फ स्मार्ट सिटी ही नहीं होगी बल्कि स्मार्टफोन और स्मार्ट क्लास से जुड़कर यूपी के युवा पूरी दुनिया के सामने स्मार्ट युवा बनेंगे.
डिजिटली सक्षम बन रहे युवा, बनाएंगे डिजिटल इंडिया का अग्रणी राज्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नवंबर 2021 में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना लांच कर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया. इसका उद्देश्य युवा शक्ति को डिजिटली सक्षम बनाना है ताकि भविष्य में कोरोना जैसी कोई महामारी पठन पाठन को बाधित न कर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब भौतिक रूप से पठन पाठन ठप हो गया था तब पीएम मोदी ने तकनीक से जुड़ने का विजन दिया. आज इसी का अनुसरण करते हुए प्रदेश में 20 लाख युवाओं को  बिना भेदभाव स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा दिए गए हैं. प्रदेश में 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इन स्मार्टफोन और टैबलेट में केंद्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं को भी जोड़ा गया है जो युवाओं के भविष्य और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक हैं. तकनीकी रूप से सक्षम होकर युवा आगे बढ़ेंगे और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे यूपी को डिजिटल इंडिया का अग्रणी बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्मार्टफोन का उपयोग पाठ्यक्रम और सरकार की लाभकारी योजनाओं को जानने के लिए करें.

Share this Article

You cannot copy content of this page