निर्माण कार्य में देरी से परेशान नगरवासियों ने किया चक्काजाम, नाराजगी जताते हुए कही ये बात..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

निर्माण कार्य में देरी से परेशान नगरवासियों ने किया चक्काजाम, नाराजगी जताते हुए कही ये बात..!
 भानुप्रतापपुर में संबलपुर रोड में बस स्टैंड से लेकर जनपद पंचायत कार्यालय तक लगभग 200 मीटर सड़क निर्माण का कार्य पिछले 1 वर्ष से राजनांदगांव के ठेकेदार विकास सिंह द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है।

वहीं सड़क में 40mm गिट्टी डालकर छोड़ दिया है जिस पर छोटे बड़े मालवाहक वाहनों के चलने पर धूल उड़ने से क्षेत्र के लोगों को तकलीफ एवं श्वास संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। नगरवासियों ने इस वजह से संबलपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। वहीं ठेकेदार ने भी आनन फानन में आज से ही निर्माण कार्य चालू कर दिया है।

Share This Article