CG Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज, जल्द होगा TET परीक्षा जल्द..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

CG Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज, जल्द होगा TET परीक्षा जल्द..!

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संचालक राजेंद्र कटारा को छत्तीसगढ़ में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद  ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित करने निर्देशित किया है. इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. अब जल्द टीईटी परीक्षा का आयोजन कर सकती है.

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. उसी क्रम में राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है. हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा. ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें, इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है.” उन्होंने कहा कि “परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा.”

दरअसल, छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है. शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में टीईटी परीक्षा नहीं होने से काफी निराशा है. पिछले दिनों युवा अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के लिए ज्ञापन भी सौंपा था. अब सरकार ने TET परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी दे दी है, जो प्रदेश के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है.

Share This Article