दम है तो केवल अमेठी से लड़ लें चुनाव’, स्मृति ईरानी ने दी राहुल गांधी को चुनौती*,,,,!
। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है और उसके पहले देशभर का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच उत्तर प्रदेश की चर्चित अमेठी लोकसभा सीट भी सुर्खियों में है. खास कर तब जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस लोक सभा सीट पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.
एनडीटीवी के साथ बातचीत में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी की खाली सड़कें बता रही हैं कि वे राहुल गांधी के बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने कहा कि वे वायनाड के बजाय केवल अमेठी से चुनाव लड़ लें.
2019 में दो जगहों से लड़े थे राहुल गांधी
दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बड़े अंतर से हराया था. हालांकि वायनाड से जीतकर राहुल गांधी संसद में पहुंचे थे. सोमवार (19 फरवरी) को स्मृति ईरानी और राहुल गांधी दोनों अमेठी में थे.
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और गांधी परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2019 में उन्होंने अमेठी को छोड़ा था, आज अमेठी ने उन्हें छोड़ दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अगर वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं तो वायनाड जाए बिना अमेठी से (चुनाव) लड़कर दिखाएं.”
‘इंडिया गठबंधन को नहीं है उन पर भरोसा’
केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा, “उनके अपने गठबंधन को भी राहुल गांधी पर विश्वास नहीं है, वरना उन्हें नेता घोषित कर चुके होते.” उन्होंने राहुल गांधी की 2019 में अमेठी की हार को याद करते हुए कहा कि वह पहला मौका था, जब कांग्रेस अध्यक्ष की हार हुई थी. उस वक्त BSP और SP ने भी उनका समर्थन किया था.
सोनिया गांधी पर भी साधा निशाना
सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन भरने पर भी स्मृति ईरानी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “किसी ने नहीं सोचा था, गांधी परिवार अपनी सीट छोड़ देगा. रायबरेली के लोग जानते हैं, अमेठी की सांसद और योगी सरकार उनके लिए जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं
Editor In Chief