शंभू बॉर्डर पर किसान: तीन दौर की बातचीत में नहीं बनी सहमति, आज चौथे दौर की बैठक में निकलेगा समाधान..!

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

शंभू बॉर्डर पर किसान: तीन दौर की बातचीत में नहीं बनी सहमति, आज चौथे दौर की बैठक में निकलेगा समाधान..!

चंडीगढ़: MSP समेत विभिन्न मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर किसान अड़े हुए हैं. दिल्ली कूच करने को लेकर किसान भारी संख्या में बॉर्डर पर जमा हैं. वहीं, पुलिस का दावा है कि किसानों ने कई बार पथराव भी किया. ऐसे में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से कई बार आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. पुलिस और किसान के बीच गहमागहमी में कई पुलिसकर्मी और किसान भी घायल हुए हैं. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा पर पाबंदियों का बढ़ा दिया है. वहीं, तीन दौर की बातचीत के बाद आज एक बार फिर से किसान और सरकार के बीच चौथे दौर की बैठक होने वाली है.
हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी बढ़ी: शंभू किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी 2 दिन और बढ़ाई गई है. आदेश के अनुसार अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहेगी. जिन जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी है उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

आज किसानों के साथ चौथे दौर की बातचीत: वैसे तो किसानों के साथ सकारात्मक माहौल में तीन दौर की बातचीत हुई है. पहले दौर की बातचीत 8 फरवरी को हुई थी, जबकि दूसरे दौर की बातचीत किसानों के दिल्ली कूच से पहले 12 फरवरी को हुई थी. किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच शुरू किया. वहीं, किसानों के साथ तीसरे दौर की बैठक 15 फरवरी को हुई. लेकिन, किसानों और सरकार के बीच पूर्ण रूप से सहमति नहीं बनी. बताया जा रहा है कि तीसरे दौर की बैठक में भी कुछ मुद्दों पर पेंच फंसा रह गया.

अब आज शाम 6 बजे (रविवार, 18 फरवरी को) एक बार फिर से चंडीगढ़ में चौथे दौर की बैठक होनी हैं. पहली और तीसरी बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.

15 फरवरी को हुई बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा था “बहुत ही सकारात्मक माहौल में किसान संगठनों से बातचीत हुई है और सरकार एक बार फिर किसानों से 18 फरवरी को चौथे दौर की बातचीत करेगी. कुछ मांगों पर कमेटी के अध्ययन के बाद फैसला लेने के लिए कहा गया है.”

शंभू बॉर्डर पर 6 दिन से किसान: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों का आज शंभू बॉर्डर पर छठा दिन है. वहीं, पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा है, ”शंभू बॉर्डर पर आज हमारा छठा दिन है. आज हम सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं. सरकार ने कुछ समय मांगा है और कहा है कि वह इस मामले पर चर्चा करेगी. केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करें और इसका समाधान निकालें.”

MSP समेत इन मुद्दों पर फंसा पेंच: किसान नेताओं की अब तक सरकार से तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. तीनों दौर की बातचीत में किसानों और सरकार के बीच पूर्ण सहमति नहीं बन पाई है. कुछ मुद्दों पर सरकार ने कहा है कि कमेटी के अध्ययन के बाद फैसला लिया जाएगा. वहीं, अभी भी एमएसपी और किसानों के कर्ज माफी पर पेंच फंसा हुआ है.

ऐसे में अपनी बात मनवाने के लिए किसान शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने के लिए डटे हुए हैं लेकिन बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल और कई लेयर बैरिकेडिंग होने के चलते किसान आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या चौथे दौर की बातचीत में कोई समाधान निकल पाता है या ये बातचीत भी अब तक हुई बातचीत की तरह बेनतीजा ही साबित होती है.

Share This Article