निगम की दोहरी नीति एक दिन जेसीबी के सहारे तोड़े डिवाइडर ग्रिल अब फिर मजदूरों से करा रहे काम

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर।नगर निगम में सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसों की बर्बादी का दौर लंबे समय से चल रहा है वर्तमान में निगम सौंदर्यीकरण के नाम पर पूर्व में सड़क किनारे लगे डिवाइडर व ग्रिल सहित अन्य आर्ट को हटाने का काम कर रहा है जिसमें मजदूरों के स्थान पर जेसीबी जैसे बड़े वाहनों को उपयोग में ला कर सरकारी पैसों को यू ही बर्बाद किया जा रहा है शुक्रवार को मामला मीडिया में प्रकाशित होने के बाद शनिवार को निगम ने अपनी कार्यप्रणाली में एकाएक बदलाव कर दिया ।कुछ दिन पूर्व मंगला चौक से नेहरू चौक तक सड़क किनारे लगे ग्रिल जेसीबी के द्वारा तोड़ी गई । लेकिन शनिवार को निगम का प्लान बदला हुआ नजर आया शनिवार को निगम ने मजदूरों ने माध्यम से सड़क किनारे लगे ग्रिल व अन्य सामग्री को हटवाने का काम किया आप को बता दे कि निगम द्वारा सौंदर्यीकरण के लिए बड़ी राशि खर्च करने की योजना बनाई गई है ।इससे पहले निगम प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व बड़ा अभियान चलाते हुए मंगला चौक स्थित हॉलीक्रोस स्कूल से लेकर नेहरू चौक तक सड़क किनारे लगे ग्रिल व डिवाइडर जे सी बी के माध्यम से ध्वस्त कर दिए थे मंगला चौक से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक सौंदर्यीकरण के बहाने तोड़ी गई ग्रिल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली लोगो को कहता सुना गया कि जिस ग्रिल को सुरक्षित तरीके से निकाला जा सकता था उसे निगम द्वारा जेसीबी की मदद से तोड़ कर लाखों रुपये की सरकारी ग्रिल खराब कर दी गई वहीं इस कार्यवाही में बस्तर आर्ट को भी नुकसान पहुंचा था लेकिन निगम ने शनिवार को अपनी योजना में बदलाव करते हुए मजदूरों के माध्यम से काम कराया और सौंदर्यीकरण को लेकर सड़क किनारे लगे डिवाइडर ग्रिल व अन्य सामग्री को हटाने का कार्य किया गया

Share this Article