Lok Sabha Elections: सुप्रिया सुले की सीट पर आर-पार के मूड में अजित पवार, कहा- ‘ऐसा कैंडिडेट देंगे जो..!
महाराष्ट्र की सीटों पर लोकसभा का चुनाव बेहद रोचक होने जा रहा है. इनमें से एक सीट है बारामती जो कि एक राजनीति परिवार के बीच सियासी लड़ाई का केंद्र बनने जा रही है. इस सीट से फिलहाल राज्य के कद्दावर नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं और खबर है कि इस सीट से परिवार की ही कोई दूसरी सदस्य चुनाव लड़ेगी लेकिन वह अजित पवार गुट की होगी यानी कि यहां लड़ाई एनसीपी वर्सेज एनसीपी शरदचंद्र पवार की देखने को मिल सकती है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारने ऐलान कर दिया है.
बारामती सीट पर किसे देंगे टिकट?
चर्चा है कि इस सीट से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. अजित पवार ने पुणे के एक कार्यक्रम में जिस तरह के बयान दिए हैं वह इसकी पुष्टि करते हुए भी दिख रहे हैं. उन्होंने भले ही अपनी पत्नी का नाम नहीं लिया है लेकिन यह जरूर कहा कि बारामती से एक ऐसा उम्मीदवार खड़ा करेंगे जिसने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा हो लेकिन इस उम्मीदवार के समर्थकों के पास पर्याप्त अनुभव होगा.
भाभी बनाम ननद?
अजित पवार ने कहा कि लोगों को इस उम्मीदवार को यह मानकर वोट देना चाहिए जैसे कि वह स्वयं चुनाव में उतरे हों. बता दें कि सुनेत्रा के पास राजनीतिक अनुभव नहीं है लेकिन वह बारामती इलाके में बतौर समाज सेविका के रूप में काम कर रही हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों के बीच उनकी पकड़ मानी जा सकती है. ऐसे में यहां ननद और भाभी के बीच सियासी संग्राम देखने को मिल सकता है.
विधानसभा स्पीकर से भी मिल चुकी है अजित गुट को राहत
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग पर अभी कुछ फैसला नहीं हुआ है लेकिन अजित पवार ने संकेत दे दिए हैं यहां से उनकी पार्टी का उम्मीदवार होगा. यह सारा घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब गुरुवार को ही विधानसभा स्पीकर ने भी उनके गुट को मान्यता दे दी है और उसे असली एनसीपी बताया है. इससे पहले चुनाव आयोग का फैसला भी अजित पवार के समर्थन में गया है.

