CG पुलिस में 25 इंस्पेक्टर और 137 SI का ट्रांसफर, जानिए आपके जिले में किसे मिली पोस्टिंग..!
रायपुर: पुलिस मुख्यालय ने बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला किया. राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में आवेदन पर विचार करने के बाद तबादला सूची को मंजूरी दी गई है. जिसमें 25 इंस्पेक्टर इधर से उधर भेजे गए. 137 सब इंस्पेक्टर को एक जिले से दूसरे जिले में पोस्टिंग दी गई है. इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को किस जिले से किस जिले में भेजा गया है और वर्तमान में कहां पोस्टिंग थी. आईए जानते हैं.
25 इंस्पेक्टर का ट्रांसफर: इंस्पेक्टर वीरेंद्र चंद्रा को रायपुर से तबादला कर धमतरी भेजा गया है. इंस्पेक्टर लालमन साव को रायपुर से कबीरधाम ट्रांसफर किया गया है. इंस्पेक्टर गोपाल सिंह धुर्वे को महासमुंद से हटाकर बलौदा बाजार भाटापारा भेजा गया है. इंस्पेक्टर आशीष कुमार वासनिक को महासमुंद से जिला सुकमा भेजा गया है. इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा को दुर्ग से कबीरधाम ट्रांसफर किया गया है.
इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार शर्मा को दुर्ग से बीजापुर तबादला किया गया है. इंस्पेक्टर मनोज कुमार प्रजापति को दुर्ग से सरगुजा ट्रांसफर किया गया है. इंस्पेक्टर नरेश कुमार पटेल को दुर्ग से हटाकर जांजगीर चंपा भेजा गया है. इंस्पेक्टर शिव प्रसाद चंद्रा को राजनादगांव से मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ट्रांसफर किया गया है.
137 सब इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर: सब इंस्पेक्टर सिकंदर कुर्रे और सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह संधू को रायपुर से हटाकर कबीरधाम भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार टंडन को रायपुर से हटकर जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर महेश्वर लाल देवांगन को रायपुर से हटकर दुर्ग भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार साहू को धमतरी से हटाकर बालोद भेज दिया गया है.
सब इंस्पेक्टर सूरजपाल साहू को धमतरी से मुंगेली तबादला किया गया है. सब इंस्पेक्टर गिरजा शंकर यादव को दुर्ग से ट्रांसफर कर मुंगेली भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर उमाकांत यादव को दुर्ग से रायपुर ट्रांसफर किया गया है. सब इंस्पेक्टर राधे लाल वर्मा को दुर्ग से हटकर बलौदाबाजार भाटापारा ट्रांसफर किया गया है. सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत शुक्ला को कबीरधाम से ट्रांसफर कर धमतरी भेज दिया गया है.
Editor In Chief