फ्री बिजली समेत आदिवासियों को दी जाएगी कई मूलभूत सुविधाएं , CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान..!
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार “नियत नेलानार” योजना शुरू करेगी।
बस्तर में ‘नियत नेलानार’ का अर्थ “आपका अच्छा गांव” होता है। यह योजना पुलिस कैंप से लगे 5 किमी क्षेत्र में लागू होगी। जिससे पुलिस कैंप के आसपास कई विकास कार्य होंगे। जिसमें आदिवासियों को कई मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। सीएम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कई सरकारी भवन बनाए जाएंगे।
इन क्षेत्रों के आदिवासियों को फ्री बिजली मिलेगी। बैंक और ATM खुलेगा, मोबाइल टॉवर लगेगा और योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड तैयार किया जाएगा।