उन्हें न्याय नहीं मिल सकता…’, किसान आंदोलन पर बिहार की रैली में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी..!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (15 फरवरी) को बिहार के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए किसान आंदोलन पर भी टिप्पणी की. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने दावा किया, ”गरीब और किसान कितनी भी आवाज उठाएं, वे जानते हैं कि इस देश में उन्हें न्याय नहीं मिल सकता.”
राहुल गांधी ने अपनी पिछली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अनुभवों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”किसानों ने मुझे बताया, युवाओं ने बताया, हर रोज हमारे खिलाफ कोई न कोई अन्याय किया जाता है, हिंदुस्तान में गरीब लोगों को, कमजोर लोगों को, 21वीं सदी में न्याय नहीं मिल सकता और इसका नतीजा नफरत और हिंसा.”
सांसद राहुल गांधी ने कहा, ”गरीब व्यक्ति जितनी भी कोशिश कर ले, किसान जितना भी चिल्लाले, मजदूर जितनी जोर से चीखे, उसे इस देश में मालूम है कि मुझे न्याय नहीं मिल सकता.”
Editor In Chief