बीजापुर में कैंप पर नक्सली हमला, UBGL दागे, जवानों को सर्चिंग में मिले 6 IED..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर में कैंप पर नक्सली हमला, UBGL दागे, जवानों को सर्चिंग में मिले 6 IED..!
बस्तर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों ने सुबह नए पुलिस कैम्प गुंडम में UBGL ( अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर ) से हमला किया है. नक्सलियों के इस हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख

नक्सली भाग खड़े हुए.
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में मिले IED: मुठभेड़ के बाद जवानों और BDS की टीम ने आसपास के इलाके में सर्चिंग किया. सर्चिंग के दौरान जवानों ने 5-5 किलो के 6 IED बम बरामद किया और नक्सलियों के बड़े साजिश को नाकाम किया है.

यह कैम्प तर्रेम थाना क्षेत्र में स्थापित है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि “लगातार नक्सलियों के कोर इलाके में नए सुरक्षा कैम्प बना कर नक्सलियों की कमर तोड़ी जा रही है. इस कारण से नक्सली बौखलाए हुए हैं और जवानों पर हमला कर रहे हैं. लेकिन नक्सली मोर्चे पर तैनात जवान मजबूती के साथ नक्सलियों से लड़ रहे हैं. आज भी जवानों ने नक्सलियों के

एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है.”

टेकलगुड़ा में नए कैंप में किया था हमला: 30 जनवरी को सुकमा-बीजापुर जिले के सरहदी इलाका टेकलगुड़ा में भी नया सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया. कैम्प स्थापना के दौरान माओवादियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. करीब 4 घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद 3 जवान शहीद हो गए. वहीं 15 जवान घायल हो गए. जवानों ने काफी संख्या में नक्सलियों के भी मारे जाने का दावा किया था. हालांकि नक्सलियों ने प्रेस नोट के माध्यम से 2 नक्सलियों के मारे जाने का जिक्र किया.

Share this Article

You cannot copy content of this page