हादसों का मोड़ है अमरताल मोड हाइवा से टकराईं बस..
इस जगह पर हो चुके हैं अनेक हादसे..!
जांजगीर-चांपा ब्यूरो सीता टंडन
जशपुर से बिलासपुर की ओर आ रही यात्रियों से भरी बस खड़ी हाइवा से टकराईं । जैसे ही बस खड़ी हाइवा से टकराईं लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जाग गये और घायलों को बस से निकालने में मदद की और साथ ही 112 तथा अकलतरा पुलिस को खबर दी।
इस हादसे में हेल्पर सहित लगभग बीस लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायलों को सिम्स रिफर किया गया है। बता दें कि यह जगह दूर्घटना के लिए कुप्रसिद्ध है और अनेक दूर्घटनाओ और मौत के बाद भी प्रशासन यहां एक सचेतक बोर्ड भी नहीं लगा सका है । इस विषय में अनेक खबरें अखबारों में चलाईं गई लेकिन अब तक हादसों को कम करने कोई कदम नहीं उठाया गया है।
Editor In Chief