ओडिशा से राज्यसभा जाएंगे देवाशीष समंतरे और शुभाशीष खूंटियां, नवीन पटनायक की BJD ने जारी की लिस्ट…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ओडिशा से राज्यसभा जाएंगे देवाशीष समंतरे और शुभाशीष खूंटियां, नवीन पटनायक की BJD ने जारी की लिस्ट…!
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल (BJD) के उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजद के अध्यक्ष पटनायक ने पुरी से पार्टी के पूर्व एमएलए देबाशीष समंतरे और बीजद नेता सुभाशीष खुंटिया को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.

पार्टी ने इस बारे में एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है, जिसमें इन नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा की गई है. ओडिशा से अप्रैल में तीन सीटें खाली हो रही हैं. यहां से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, बीजद नेता प्रशांत नंदा और अमर पटनायक का राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

Share this Article