टीएमसी ने सागरिका घोष और सुष्मिता देव समेत चार राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

टीएमसी ने सागरिका घोष और सुष्मिता देव समेत चार राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए..!
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव और दो अन्य लोगों के नामों की रविवार को घोषणा की.

टीएमसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.’ टीएमसी ने कहा, ‘हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए अदम्य भावना और मुखर होने की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें.’

बता दें कि सुष्मिता देव इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं. 2021 में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. उनका कार्यकाल कुछ समय पूर्व ही समाप्त हुआ था. वहीं नदीमुल हक भी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं. जबकि ममता ठाकुर ने 2019 में बनगांव सीट से लोकसभा के चुनाव में उम्मीदवार थीं लेकिन भाजपा के शांतनु ठाकुर ने उन्हें हरा दिया था. वहीं सागरिका घोष पत्रकार और लेखिका हैं.

गौरतलब है कि राज्यसभा से पश्चिम बंगाल की पांच सीटें अप्रैल में खाली होने वाली हैं. इसमें पांचवां उम्मीदवार भाजपा से होगा, लेकिन पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.

Share This Article