Six Naxalites Member Arrested कांकेर के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में नक्सली प्रचार प्रसार करने वाले छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

Six Naxalites Member Arrested कांकेर के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में नक्सली प्रचार प्रसार करने वाले छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार…!

कांकेर : अंतागढ़ पुलिस की मुस्तैदी के कारण छह नक्सली सदस्य सलाखों के पीछे हैं.अंतागढ़ थाना क्षेत्र के नवागांव में पुलिस ने नक्सलियों के प्रचार प्रसार का काम करते हुए छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से पुलिस ने बैनर,पोस्टर बरामद किए हैं.ये सभी तीन मोटरसाइकिल में सवार होकर आए थे.जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

छह नक्सली सदस्य गिरफ्तार : कांकेर पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि बड़ेधौसा जंगल से अंतागढ़ शहर की ओर नक्सली संगठन के प्रचार-प्रसार के इरादे से बैनर पोस्टर लगाने नक्सल सदस्य आने वाले हैं. सूचना पर थाना प्रभारी अंतागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना हुई. नवागांव नदी पुलिया के पास सड़क पर पुलिस ने मोबाइल चेक पोस्ट लगाया था. जहां आमागांव तरफ से अंतागढ़ आ रहे 3 मोटर सायकिल में सवार 6 लोग दिखाई दिए.जैसे ही मोटर साइकिल सवार जंगल के बीच गाड़ी से उतरे पुलिस ने घेराबंदी करके छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

कौन हैं पकड़े गए नक्सली ? : पुलिस के पूछताछ करने पर नक्सली सदस्यों ने अपना नाम लखन लाल नुरूटी, शैलेन्द्र कुपाल, सुकरेन ध्रुव, हेमराज मंडावी, हरिश कुमार बघेल, सुनतेर गावड़े बताया.जो बड़ेधौसा में नक्सल प्रचार प्रसार करने आए थे.आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि सभी नक्सली प्रचार प्रसार का काम देखते है.इनके पास से पुलिस ने 3 नग लाल कलर का बैनर, 50 नग पम्पलेट को बरामद किया है.जो अंतागढ़ शराब भट्टी के पास लगाने वाले थे.

Share This Article