UP: ‘नहीं लगता जयंत किसानों को नुकसान पहुंचाने वाला कदम उठाएंगे’, RLD-BJP गठबंधन की अटकलों के बीच बोलीं डिंपल..!
लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो होने की चर्चा हैं। विपक्षी गठबंधन को झटका लगना करीब-करीब तय माना जा रहा है। जयंत के एनडीए में शामिल होने के बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल होने की खबरों के बीच बड़ा दावा किया है।
सपा सांसद डिंपल यादव का ने कहा कि जिस तरह से भाजपा किसानों के खिलाफ काम कर रही है और जिस तरह से हमारे पहलवानों का भाजपा ने अपमान किया है, मुझे नहीं लगता कि आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी कोई भी कदम उठाएंगे जिससे हमारे किसानों को सीधा नुकसान होगा।
‘जयंत ऐसा कोई कदम उठाएंगे जिससे…, ‘RLD-BJP गठबंधन की अटकलों के बीच डिंपल यादव का बड़ा बयान

Editor In Chief