इन पौधों से थर-थर कांपते हैं जहरीले सांप, घर के आसपास भी फटकने से डरेंगे, जानिए नाम कर देगा हैरान..!
सांप चाहे जहरीले हो या नहीं, इन्हें देखने भर से ही कोई भी डर जाता है. सांप की कई प्रजातियां होती हैं. शायद ही दुनिया का कोई शख्स होगा जो सांप का सामना करना चाहेगा. लेकिन बरसात में भी ये बिन बुलाए मेहमान की तरह कहीं भी टपक जाते हैं.
सांप को घर से दूर रखने के कई उपाय है. इसमें से एक है पौधों के जरिये सांप को दूर भगाना. जी हां, अगर आप चाहें तो घर में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं, जिससे सांप आपके घर के आसपास भी नहीं फटकेंगे.
सांप को घर से दूर रखने के कई उपाय है. इसमें से एक है पौधों के जरिये सांप को दूर भगाना. जी हां, अगर आप चाहें तो घर में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं, जिससे सांप आपके घर के आसपास भी नहीं फटकेंगे.
इसमें सबसे पहला नाम है सर्पगंधा का. इसके नाम में ही सर्प है. इसकी जड़ें पीली या भूरी होती हैं. साथ ही इसकी पत्तियां चमकीले हरे रंग की होती हैं. इसका साइंटिफिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. कहते हैं कि इस पौधे से इतनी गंदी गंध आती है कि सांप इसे सूंघते ही भाग जाते हैं.
इसमें सबसे पहला नाम है सर्पगंधा का. इसके नाम में ही सर्प है. इसकी जड़ें पीली या भूरी होती हैं. साथ ही इसकी पत्तियां चमकीले हरे रंग की होती हैं. इसका साइंटिफिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. कहते हैं कि इस पौधे से इतनी गंदी गंध आती है कि सांप इसे सूंघते ही भाग जाते हैं.
मगवॉर्ट का नाम आपने सुना होगा. इस पौधे से काफी तेज गंध आती है. ये होता काफी खतरनाक है. इससे इतनी गंध आती है कि सांप इससे बचते हैं. इस पौधे के रखरखाव में काफी मेहनत लागत है. इस वजह से घरों में ये काफी कम ही देखने को मिलते हैं.
मगवॉर्ट का नाम आपने सुना होगा. इस पौधे से काफी तेज गंध आती है. ये होता काफी खतरनाक है. इससे इतनी गंध आती है कि सांप इससे बचते हैं. इस पौधे के रखरखाव में काफी मेहनत लागत है. इस वजह से घरों में ये काफी कम ही देखने को मिलते हैं.
लिस्ट में तीसरा नाम है लहसुन. आप सोच रहे होंगे कि लहसुन खाने में इस्तेमाल होता है. लेकिन इसके पौधे भी काफी उपयोगी है. इसमें सल्फोनिक एसिड होता है. इसकी गंध काफी तेज होती है. सांप इसे पसंद नहीं करते. अगर इसका पौधा आप नहीं उगा सकते तो लहसुन की कलियों में नमक मिलाकर रख दें. इसके गंध से भी सांप घर में नहीं आते.
लिस्ट में तीसरा नाम है लहसुन. आप सोच रहे होंगे कि लहसुन खाने में इस्तेमाल होता है. लेकिन इसके पौधे भी काफी उपयोगी है. इसमें सल्फोनिक एसिड होता है. इसकी गंध काफी तेज होती है. सांप इसे पसंद नहीं करते. अगर इसका पौधा आप नहीं उगा सकते तो लहसुन की कलियों में नमक मिलाकर रख दें. इसके गंध से भी सांप घर में नहीं आते.