महान देशभक्त आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मान देने का स्वागत..जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

महान देशभक्त आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मान देने का स्वागत..जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी…!
,,,,
कांकेर । समाज सेवी संस्था “जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा एक प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि राम मन्दिर आंदोलन तथा रथयात्रा के प्रणेता, भाजपा को आकार और विस्तार देने वाले दृढ़ स्तंभ, प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, मूल्य आधारित राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर,उत्कृष्ट प्रशासक भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी’ को भारत रत्न’ से सम्मानित करने का निर्णय अत्यंत प्रशंसनीय है।
भारत में राम लखन की जोड़ी अटलजी एवं आडवाणी को भारत रत्न देना गौरवान्वित होने एवं गर्व करने का विषय है। इस हेतु भारत के जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार। उल्लेखनीय है कि सन् 1984 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मात्र दो लोकसभा सीटें प्राप्त हुई थीं। इस दो की संख्या को 200 तक पहुंचाने का श्रेय निर्विवाद रूप से लालकृष्ण आडवाणी जी के अनथक परिश्रम को जाता है, जिन्होंने न केवल रथ यात्राएं कीं बल्कि संगठन शक्ति बढ़ाने हेतु संपूर्ण देश का कई बार दौरा किया। यही कारण है कि आज भाजपा अधिकतर राज्यों के साथ-साथ केंद्र में भी सत्ता में है। आडवाणी जी की जीवन संध्या के इस कालखंड में उन्हें भारत रत्न का सम्मान दिया जाना केंद्र सरकार का शत प्रतिशत सही निर्णय है, जिसका देश के हर समाज तथा हर वर्ग द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

Share This Article