उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन और रुके हुवे हड़ताल अवधि के वेतन को जल्द निकलवाने का दिया ठोस आश्वासन
छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जो पीड़ित मानव के सेवक हैं जो अपने जान को जोखिम में डालकर हजारों लाखों, पीड़ित मानव का निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं।उनकी मांगों को पूरा करने तथा हेल्थ फेडरेशन के हड़ताल अवधि के दौरान का रुका हुआ वेतन तथा उच्च शिक्षा हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र तत्काल जारी करने का आश्वाशन भी दिया है
आज उप मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के कैलेंडर का विमोचन करते हुए हेल्थ फेडरेशन के स्वास्थ्य कर्मियों के सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करवाने का वादा किया है हड़ताल अवधि का रुका हुआ वेतन का आदेश शीघ्र ही आगामी सप्ताह में जारी करने का ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आने के पहले ही आपके मंच पर आकर आश्वाशन दिया था इसीलिए उसे जरूर और जल्द ही पूरा किया जाएगा

छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन की टीम तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन में आज सुबह उनके निवास स्थान पर मुलाकात के पश्चात आशान्वित होकर उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन की पदाधिकारियों की टीम में प्रांताध्यक्ष सुमन शर्मा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अभय किस्पोट्टा ,संभाग अध्यक्ष रायपुर घनश्याम बंजारे ,जिला संरक्षक पुष्प मरकाम ,जिला उपाध्यक्ष श्वेता राजपूत ,रेखा साहू,लता निषाद सहित अन्य पदाधिकारियों सहित हेल्थ फेडरेशन के प्रांत स्तर के सभी पदाधिकारी डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य संयोजक संगठन के पदाधिकारी भी सम्मिलित थे।