रेलवे की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर बना ली दुकान…!
चांपा। शहर के रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर दबंगों ने कब्ज कर रखा है। स्थिति यह है कि इन लोगों ने जमीन पर पक्की दुकानें बना ली हैं। रेलवे प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। नए रेल लाइन बनाने की शुरुआत होनी है, जिसके नए कब्जाधारियों को कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है। ऐसी स्थिति मे मौके से कब्जा हटने के जगह नये सिरे से कब्जा करने का खेल बदस्तूर जारी है। शहर के भीतर रेलव के पास सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। जिसके अधिकांश भाग पर दबंगों कब्जा कर रखा है। स्टेशन के बिल्डिंग को लोगों ने प्रसाधन बना रखा है। वहीं बांस-बल्ल व्यापारी, पत्थर व्यापारी फुटकर सामान विक्रेताओं औ रेत माफियाओं का रेलवे क सरकारी जमीन पर कई साल स कब्जा बना हुआ है। लेकिन हालत यह है कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन के अलावा जमीन का नामो निशान नहीं है। चारों ओर अवैध दुकानों का सामान फैला रहता है चर्रा रेलवे क्रासिंग से लेकर संजय नगर क्रासिंग तक दबंग लोग रेलवे की सम्पत्ति क अपनी सम्पत्ति समझकर उसका उपयोग कर रहे हैं। अतिक्रमण के कारण शासन क करोड़ों रुपए की हानि हो रही है। आम जनता का भी इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रह ■। रेलवे प्रशासन और न ही जिला प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नह कर रहा है। जिसके चलते इन दबंगों के हौसले बुलंद हैं। अब तो रेलवे को नय ल लाईन बनाने के लिए कब्जाधारियों को हटाना टेड़ीखीर साबित हो रहा है। इस संबंध वं रेलवे अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की जानकारी नही है लवे की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है तो उसे शीघ्र बंद करा कर कार्रवाई किया जायेगा
Editor In Chief