बासागुड़ा क्षेत्र से 03 माओवादी गिरफ़्तार…!
बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् सारकेगुड़ा से थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 की संयुक्त टीम दिनांक 29/04/2023 को आउटपल्ली, सारकेगुड़ा, कोरसागुड़ा की ओर एवं दिनांक 30/04/2023 को को केरिपु 168/जी की टीम राजपेंटा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी । बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की टीम द्वारा आउटपल्ली के जंगलों 02 संदिग्धो को पकड़ा गया जो पूछताछ पर अपना नाम :-
*1- कट्टम धुर्वा(एरिया कमेटी अंतर्गत आर्थिक शाखा अध्यक्ष) पिता कटटम वेल्ला , निवासी ग्राम आउटपल्ली थाना तर्रेम
2- राजू पदम(सप्लाई टीम सदस्य, छात्र संगठन का सदस्य)पिता लखमू पदम निवासी कोरसागुड़ा थाना तर्रेम जिला बीजापुर
जिनके पास रखे थैला की तलाशी लेने पर शासन विरोधी पर्चे एवं बैनर बरामद किया गया । कट्टम धुर्वा थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18-01-2019 को बासागुड़ा- सारकेगुड़ा मार्ग पर राजपेंटा के पास आईईडी लगाने की घटना, दिनांक 12-01-2021 को कोरसागुड़ा ग्रामीणों से अपहरण एवं मारपीट करने की घटना में शामिल, दिनांक 26-04-2023 को बासागुड़ा- आवापल्ली मार्ग पर गौठान के पास शासन विरोधी पर्चा, बैनर लगाने की घटना में शामिल था । उक्त के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 02 स्थाई वारंट लंबित है । वापसी के दौरान राजपेटा के जंगलों से 01 संदिग्ध को पकड़ा गया जो पुछताछ पर अपना नाम :- *पदम विमलेश (सप्लाई टीम सदस्य, छात्र संगठन का सदस्य) पिता पदम बुधराम निवासी कोरसागुड़ा थाना तर्रेम* को पकड़ा गया जिसके पास रखे थैला से शासन विरोधी पर्चा एवं बैनर बरामद किया गया ।
प्रकरण में पकड़े गये तीनों माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।
Editor In Chief

