रिपोर्टर सिरोज विश्वकर्मा
Breaking news माओवादियों ने रेत परिवहन कर रहे वाहनों में की आगजनी. 2 टिप्पर और 2 ट्रैक्टर को किया आग के हवाले….!
बीजापुर@ माओवादियों ने रेत परिवहन कर रहे वाहनों में की आगजनी. 2 टिप्पर और 2 ट्रैक्टर को किया आग के हवाले. वाहन चालक और मजदूरों के सुरक्षित होने की मिल रही खबर. नैमेड थानाक्षेत्र के कोडेपाल से होकर बहने वाले नाले के नजदीक दिया वारदात को अंजाम. विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर. घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं.