Bijapur news “ग्राम पंचायत दारेली के राशनकार्डधारी परिवारों को अब राशन के लिए 35 किलोमीटर दूर जाने से मिली निजात…गांव मे ही उपलब्ध हो रहा अब राशन…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ग्राम पंचायत दारेली के राशनकार्डधारी परिवारों को अब राशन के लिए 35 किलोमीटर दूर जाने से मिली निजात…!गांव मे ही उपलब्ध हो रहा अब राशन…?

बीजापुर जिला प्रशासन के द्वारा जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानें जो अपने मूल पंचायत में संचालित नहीं थी को लगातार उन्हे अपने मूल पंचायत में पुनः स्थापित करने या भवन नहीं होने की स्थिति में ट्रेक्टर के माध्यम से मूल पंचायत में राशन पहुंचाकर राशनकार्डधारियों को वितरण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत दारेली की उचित मूल्य दुकान जो कि पामेड़ में संचालित है जिसकी दूरी पामेड़ से लगभग 35 किलोमीटर है जहां माह मार्च से ट्रेक्टर के माध्यम से राशन मूल पंचायत में पहुंचाकर वितरण किया जा रहा है। जिससे मूल पंचायत में ग्रामीणों को राशन उपलब्ध हो पा रहा है। इससे उक्त क्षेत्रों के ग्रामीणों में हर्ष है एवं वे सभी उक्त कार्य हेतु प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे है।

Share This Article