कैदी के संक्रमत होने की खबर से मचा हड़कम्प
26-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय जेल बिलासपुर में एक बार फिर से कोरोना की दस्तक शुरू हो चुकी मानी जा रही है। यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि कुछ महीने पहले जेल के कुछ बंदी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे ।
इन लोगों को अस्पताल में भर्ती करा कर और जेल में अलग कक्ष में रखकर इलाज किया जा रहा था ।जेल में उसके बाद व्यवस्था लगभग सामान्य हो गई थी लेकिन एक बार फिर केंद्रीय जेल में एक बंदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से यहां हड़कंप मचा हुआ है।
उक्त कैदी को चोरी के मामले में 3 दिन पहले सीपत क्षेत्र के मामले में गिरफ्तार किया गया था । तबीयत खराब होने के बाद उक्त कैदी का कोविद टेस्ट कराया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद सेंट्रल जेल से कैदी को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।वहीं कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल में भी हड़कंप मच गया है और सभी दहशत में हैं।
Editor In Chief