बिलासपुर में बुजुर्ग से ढाई लाख रुपए की लूट के मामले में लूटेरा पत्नी समेत चलती ट्रेन से गिरफ्तार,

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

बिलासपुर में बुजुर्ग से ढाई लाख रुपए की लूट के मामले में लूटेरा पत्नी समेत चलती ट्रेन से गिरफ्तार

बिलासपुर में बुजुर्ग से ढाई लाख रुपए की लूट के मामले में लूटेरा पत्नी समेत चलती ट्रेन से गिरफ्तार, सोशल मीडिया बना सहायकसीसीटीवी फुटेज से मिले फोटो को सरकंडा पुलिस द्वारा लोकल व्हाटसअप ग्रुप में वायरल किए जाने पर मुखबीर द्वारा आरोपी किया गया पहचान ।

पतासाजी दौरान लूट की रकम लेकर आरोपी अपने पत्नी के साथ ट्रेन से उमरिया भागे जानेकी मिली सूचना ।

सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी उत्कल एक्सप्रेस से भागने की मिली जानकारी तत्काल ही अगले स्टॉपेज पेंड्रारोड पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी को अलर्ट किया गया

इस दौरान सरकंडा व एसीसीयू बिलासपुर की दो टीम पेंड्रा पहुंची जहां संयुक्त प्रयास से

आरोपी लूट के रकम के साथ पुलिस हिरासत में लिए गए। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी एवं लूट की रकम बरामद ।

आरोपी दिलीप रेलखनी के विरूद्ध थाना तारबहार में है पूर्व अपराधिक रिकार्ड । नाम आरोपी:-1. दिलीप रेलवानी पिता किशोर चंद रेलवानी उम्र 22 वर्ष निवासी मसानगंज थाना सिविल लाईनजिला बिलासपुर (छ.ग.) 12. रूखमणी देवी रेलवानी पति दिलीप रेलवानी उम्र 21 वर्ष निवासी मसानगंज थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)

प्रार्थी शिव कुमार चन्द्रा पिता स्व. दाउराम चन्द्रा उम्र 65 – वर्ष निवासी कपिल नगर सरकण्डा द्वारा सरकंडा थाने में उपस्थित होकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि वह कील पेस्ट इंडिया लिमिटेड भोपाल म.प्र. का रिटायर्ड कर्मचारी है जो आज दिनांक 28.02.2023 को हुण्डई चौक स्थित स्टेट बैंक से चेक के माध्यम से 2,50,000/- रू. आहरण कर थैला में रखकर पैदल अपने घर कपिल नगर आ रहा था जो दोपहर करीब 02.30 बजे घर के पहले मोहल्ले में साहू जी के मकान के पास पहुंचा था तभी एक व्यक्ति स्कूटी में आगे तरफ से आया और रकम रखे थैला को लूट कर भाग गया, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया एवं थाना क्षेत्र में हुए संवेदनशील की घटना सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह को दी गई, जिनके द्वारा आवश्यक मार्ग दर्शन निर्देशन दिया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर, बिलासपुर श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल, तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सरकण्डा श्रीमति पूजा कुमार के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी की पतासाजी एवं लूट की रकम बरामदगी के लिए थाना सरकण्डा एवं एसीसीयू सेल बिलासपुर के साथ संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फूटेज का अवलोकन कर संदेही का फोटो निकाल कर Whatsapp ग्रुप में कयरल किया गया जिसे मुखवीर द्वारा उक्त संदेही को पहचान करते हुये दिलीप रेलवानी निवासी मसानगंज का रहने वाला बताया, मुखबीर के बताये अनुसार संदेही के घर दविश दिया गया जो अपने पत्नि के साथ घर से फरार रहना पाया गया, इस बीच तकनीकी साक्ष्य एवं CCTV फूटेज के आधार पर जानकारी मिला कि आरोपी अपने पत्नि के साथ उत्कल एक्सप्रेस से उमरिया म.प्र. जा रहा है, जिस पर थाना सरकण्डा एवं एसीसीयू सेल की संयुक्त टीम उत्कल एक्सप्रेस की अगली स्टापेज पेण्ड्रारोड रवाना होकर स्थानीय पुलिस एवं जीआरपी के साथ मिलकर सघन चेकिंग कर आरोपी व उसकी पत्नी को हिरासत में ले कर पूछताछ कर तलाशी ली गई जो लूटे गए रकम उसके ट्रेवलिंग बैग से बरामद किया गया। इस प्रकार लूट के घटना के 04 घंटों के भीतर ही बिलासपुर पुलिस द्वारा लूट के समस्त रकम सहित 2 आरोपी एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक फैजुल होदा शाह, निरी. धर्मेन्द्र वैष्णव, उप निरी. अजय वारे, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, सोनू पाल, विवेक राय, संजीव जांगड़े, निखिल जाधव, बोघुराम कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Share this Article

You cannot copy content of this page