केशकाल में रजक समाज ने संत गाडगे महराज की जयंती मनाई गई…!
कोंडागांव जिले के केशकाल आज केशकाल में रजक समाज द्वारा स्वछता के जनक संत गाडगे महराज की जयंती मनाई गई जिसमें रजक समाज केशकाल के अध्यक्ष जितेंद्र रजक द्वारा समाज को हमेशा स्वच्छ बनाये रखने की बात कही और जिस तरह अपने आस पास के पर्यावरण को हम स्वच्छ रखने का का प्रयास करते है उसी तरह हमारे ह्रदय रूपी पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने की बात कही और अपने साथ आस पास के लोगो तक भी यह संदेश फैलाने की बात कही गई।
Editor In Chief