कुबेरेश्वर धाम में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला: 2 पुलिसकर्मी समेत 6 श्रद्धालुओं की डेथ…

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कुबेरेश्वर धाम में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला: 2 पुलिसकर्मी समेत 6 श्रद्धालुओं की डेथ, पं. प्रदीप मिश्रा का दावा निकला झूठ, रुद्राक्ष फेंकने और छीना झपटी का VIDEO रुद्राक्ष फेंकने का वीडियो वायरल

दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष फेंकने और छीना झपटी का वीडियो आया सामने है. जिसमें रुद्राक्ष फेंके जा रहे हैं. जिससे भगदड़ जैसी स्थिति मच सकती थी. जबकि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दावा किया था कि रुद्राक्ष नहीं फेंके गए. अगर रुद्राक्ष फेंके गए, तो कोई वीडियो बता दें. रुद्राक्ष महोत्सव व कथा का आज अंतिम दिन है और सोशल मीडिया पर रुद्राक्ष फेंकते वीडियो वायरल हो रहा है.

पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में कम नहीं हुई मुश्किलें: रोजाना 100 से ज्यादा लोग लापता, मची लूटम-लूट, खाने के पड़े लाले तो भक्तों ने संभाली कमान, खेतों में रहने को मजबूर श्रद्धालुआज भी एक पुलिसकर्मी की डेथ

इधर कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham of Pandit Pradeep Mishra) में ड्यूटी करने आए एक पुलिसकर्मी की आज मौत हो गई है. बताया गया है कि इस पुलिसकर्मी की आज ड्यूटी थी और ड्यूटी से पहले ही निधन हो गया है. मौत का कारण हार्ट अटैक के रुप में सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार भोपाल के अजाक थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल समर सिंह भदौरिया (59 वर्ष) कुबेरेश्वर धाम ड्यूटी करने आए थे, जो पीजी कॉलेज में रुके थे. जिनकी आज 22 फरवरी की सुबह 8 बजे हृदय गति रुकने से मौत हो गई. उनका शव जिला चिकित्सालय सीहोर स्थित मर्चुरी रूम में रखा हुआ है.

कुबेरेश्वर धाम में महिला से मारपीटः प्रदीप मिश्रा के भांजे और समिति सदस्यों पर लगे आरोप, रुद्राक्ष महोत्सव में ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत

मौत’ का धाम! पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 3 साल के बच्चे और दो महिला की मौत, 70 श्रद्धालु घायलअब तक 6 लोगों की मौत

इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने बताया कि आज सुबह 59 वर्षीय हेड कांस्टेबल समर सिंह का हार्ट अटैक से निधन हुआ है, वह भोपाल में पदस्थ थे. बता दें कि इसी के साथ ही कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव में अब तक 2 पुलिसकर्मियों और 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जिससे डेथ का आंकड़ा 6 पहुंच गया है.

पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में हाल बेहाल: श्रद्धालुओं को हुई अव्यवस्थाओं पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर-एसपी से मांगा जवाब

Share this Article

You cannot copy content of this page