निगम-मंडल अध्यक्षों की लिस्ट पर 28 नवंबर को लग सकती है मुहर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर – निगम-मंडल अध्यक्षों की लिस्ट 28 नवंबर को फाइनल हो सकती है। दरअसल 28 तारीख को कांग्रेस कार्डिनेशन कमेटी की बैठक होने जा रही है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्वों की इस कार्डिनेशन कमेटी में सरकार और सत्ता के कामों पर चर्चा तो होगी ही, निगम-मंडलों की लिस्ट पर भी मंथन किया जायेगा।

दरअसल निगम मंडलों की इक्का-दुक्का लिस्ट तो जारी हुई है…लेकिन जिस जंबो लिस्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निगाहें टिकी है, उसका इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है।इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित शीर्ष मंत्री और सीनियर विधायक शामिल होंगें।

पीएल पुनिया बैठक में शामिल होने से लिए दो दिवसीय दौरे पर 28 नवंबर को रायपुर आ रहे हैं।

उधर मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी इस बात के संकेत दिये हैं कि 28 नवंबर को होने वाली बैठक में निगम-मंडल पर चर्चा की जायेगी। कांग्रेस इस साल के आखिर तक कोशिश करेगी कि निगम-मंडल में नियुक्तियां हो जाये। उन्होंने कहा है कि नामों की लिस्ट को बैठक में शार्टलिस्ट किया जायेगा।

Share this Article