जल संकट मंडराने लगा:मालखरौदा के कई गांव में गर्मी आने से पहले ही सूखने लगे बोर..

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जल संकट मंडराने लगा:मालखरौदा के कई गांव में गर्मी आने से पहले ही सूखने लगे बोर…!

नवगठित शक्ति जिले के मालखरौदा ब्लाक के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से ही जल संकट मंडराने लगा है। खासकर ग्राम पंचायत मुक्ता, जमगहन, बड़े सीपत, चिखली, बड़े रबेली, नवागांव में ग्रामीण परेशान दिख रहे है,इन गांव में लगे बोर, हैंडपंप की जल स्तर नीचे चले जाने के कारण जलस्तर कम हो गया है। कई हैंडपंप बोरवेल सूख गए हैं । अधिकांश जगह में तो स्थिति ऐसी है कि ग्रामीणों को निस्तारी के लिए खेत में लगे बोर से पानी लाकर निस्तारी करनी पड़ रही है।

जलस्तर घटने का प्रमुख कारण क्षेत्र में यह लगाया जा रहा है कि नहरों में पानी नहीं मिलने से कई तालाब भी सूखने के कगार पर हैं । जिससे तालाब, नहर से लगे आसपास के निजी एवं शासकीय बोरवेल और हैंडपंप का जलस्तर कम हो गया है । कई जगहों में जलस्तर नीचे चले जाने से बोर से पानी निकलना बंद हो गया है जिससे अभी से ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या होने लगी है। गर्मी में लोगों को पानी की परेशानी को देखते हुए जलसंकट से निपटने कोई तैयारी नहीं की गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page