बिलासपुर में अवैध नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों पर कोटा पुलिस की लगातार कार्यवाही ज़ारी…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

07 आरोपियों से कुल 90 लीटर महुआ शराब जप्तविवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान की शुरुवात की गई है, उसी कड़ी में आज नशा मुक्ति हेतु लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी है इसके अंतर्गत आज दिनांक 09.02.2023 को 7 आरोपियों से कुल 90 लीटर महुआ शराब जप्त कर विधिवत‌् कार्यवाही किया गया।

बिलासपुर में अवैध नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों पर कोटा पुलिस की लगातार कार्यवाही ज़ारी

आरोपी
01.संतोष मरावी पिता पवन मरावी उम्र 40 साल साकिन सुदनपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर
25 लीटर

02.चंद्रशेखर आर्मो पिता बैसाखु आर्मो उम्र 40 साल सुदनपारा कोटा
15 लीटर

03.शोभा नेताम पिता दुकालू उम्र 45 साल सुदनपारा कोटा
15 लीटर

04.श्रीमती काजल मरावी पति देव कुमार मरावी उम्र 26 साल साकिन सुदनपारा कोटा
11 लीटर

  1. संत कुमार मरावी पिता स्व. सतभइया मरावी उम्र 31 साल साकिन सुदनपारा कोटा
    10 लीटर

06.सूरज नेताम पिता शेखर नेताम उम्र 19 साल साकिन सुदनपारा कोटा
10 लीटर

07.श्रीमती पूजा मरावी पति राम बाबू मरावी 30 साल साकिन सुदनपारा कोटा
04 लीटर

Share This Article